सगन्ध तेल विक्रय हेतु निविदा - 2
निविदा सूचना-02/2025-26
सगन्ध पौधा केन्द्र, सेलाकुई में सगन्ध तेल विक्रय करने हेतु मुहरबन्द निविदायें आमंत्रित की जाती है। निविदा प्रपत्र दिनांक 26.04.25 से किसी भी कार्य दिवस में क्रय किये जा सकते हैं इन निविदाओं को जमा करने की अन्तिम तिथि 18.05.2025 अपरान्ह 2.00 बजे तक होगी। जिन्हें उसी दिन दिनांक 18.05.2025 को अपरान्ह 3.00 बजे खोला जायेगा।
इच्छुक फर्म रू0 1180.00 (GST सहित) के नकद अथवा डिमान्ड ड्राफ्ट, जो निदेशक, सगन्ध पौधा केन्द्र, सेलाकुई, देहरादून के नाम देय हो के माध्यम से भुगतान कर निविदा प्रपत्र प्राप्त कर सकते हैं।
सम्पूर्ण विवरण एवं नियम-शर्तों के लिए निविदा प्रपत्र देखें :-