मिशन दालचीनी, तिमरू एवं लैमनग्रास पौध रवानगी कार्यक्रम

Star InactiveStar InactiveStar InactiveStar InactiveStar Inactive
 

दिनांक 29.07.2023 को मिशन दालचीनी, तिमरू एवं लैमनग्रास पौध रवानगी कार्यक्रम के तहत, मा0 मंत्री कृषि एवं कृषक कल्याण श्री गणेश जोशी जी द्वारा मा0 मुख्यमंत्री, उत्तराखंड द्वारा मिशन दालचीनी एवं मिशन तिमूर की घोषणा के क्रियान्वयन हेतु दालचीनी, तिमूर तथा लैमनग्रास की लगभग 3 लाख पौध सामग्री ले जा रहे वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर मिशन का प्रारम्भ किया गया।

GJ2कार्यक्रम में मा0 मंत्री श्री गणेश जोशी, सचिव, कृषि एवं कृषक कल्याण श्री दीपेन्द्र कुमार चौधरी, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री जोगेन्द्र सिंह पुण्डीर, पूर्व विधायक श्री राजेश शुक्ला उपस्थित रहे।

मिशन दालचीनी के अन्तर्गत प्रथम चरण में जनपद- चम्पावत, नैनीताल में इसकी शुरूआत कृषि वानिकी के रूप की जायेगी, इस फसल के प्रचार-प्रसार, तकनीकी प्रशिक्षण, प्रसंस्करण एवं बाजार हेतु खतेडा (चम्पावत) को ‘‘सिनामन सेटेलाईट सेन्टर‘‘ के रूप में कैप द्वारा विकसित किया जा रहा है। कैप वैज्ञानिकों द्वारा विकसित सिनामन की एक नई लाईन, जिसकी छाल की गुणवत्ता दालचीनी के समान है, का कृषिकरण कराया जा रहा है, जोकि उत्तराखंड दालचीनी के नाम से बाजार में अपनी एक अलग पहचान बना सकेगी। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में उगने वाले तिमूर की भी बाजार में बढती मांग को देखते हुए मिशन मोड में प्रसारित किए जाने की योजना तैयार की गई है। तिमूर का उपयोग दन्तमंजन, मसालों, चटनी आदि में बड़ी मात्रा में किया जा रहा है, जिससे इसकी बाजार में निरंतर मांग बढ़ रही है। इसके प्रचार-प्रसार, तकनीकी प्रशिक्षण, प्रसंस्करण एवं बाजार सहयोग आदि हेतु विषाण (पिथौरागढ़) में ‘‘तिमूर सेटेलाईट सेन्टर‘‘को विकसित किया जा रहा है मिशन दालचीनी एव मिशन तिमूर के व्यापक प्रसार इनकी उच्चगुणवत्ता युक्त पौध सामग्री कैप में स्थित सगन्ध फसल उत्कृृष्टता केन्द्र , सेलाकुई में तैयार कर उपलब्ध कराई जा रही है। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई घोषणा को मूर्तरूप देने हेतु वर्षाकाल में लगभग 1.14 करोड दालचीनी, तिमूर एवं लैमनग्रास की गुणवत्तायुक्त पौध सामग्री जनपद-चम्पावत के ग्राम-पडासेरा, सिरमोली, डिंडा, जनपद- पिथारागढ के ग्राम-ख्मती, बूगांछीना जनपद-टिहरी के ग्राम-भटोली पौडी के ग्राम-जेठागॉव, ग्वीलगॉव, अल्मोडा के ग्राम- भुकना, देहरादून के ग्राम-कोटा, डिमाऊ आदि के किसानों को निःशुल्क वितरण हेतु भेजा गया।

Notice Board